अगर EVM की वजह से हारे तो छेड़ देंगे आंदोलन: अरविंद केजरीवाल

By Shobhna Jain | Posted on 2nd May 2017 | राजनीति
altimg

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने धमकी दी है कि अगर एमसीडी चुनाव के नतीजे एग्जिट पोल्स के मुताबिक रहे तो वह आंदोलन छेड़ देंगे। दरअसल, अधिकतर एग्जिट पोल्स और चुनाव पूर्व कराए गए सर्वे में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की करारी शिकस्त होने की बात कही गई है। केजरीवाल ने एक बार फिर अपनी हार के लिए ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी किए जाने का मामला उठाया है।

'ईंट से ईंट बजा देंगे'
टि्वटर पर अपलोड किए गए एक विडियो में केजरीवाल अपने पार्टी के सदस्यों से कहते नजर आते हैं, 'अब अगर हम बुधवार को हारते हैं... (एग्जिट पोल्स का जिक्र करते हुए) नतीजे वैसे ही रहते हैं जैसे कि बीती रात बताए गए हैं, तो हम ईंट से ईंट बजा देंगे।' विडियो क्लिप में केजरीवाल यह कहते हुए भी सुनाई देते हैं कि आम आदमी पार्टी आंदोलन की उपज है, इसलिए पार्टी आपस अपनी जड़ों की ओर लौटने से हिचकिचाएगी नहीं। केजरीवाल ने कहा, 'अगर ऐसे नतीजे आते हैं तो यह साबित हो जाएगा कि पंजाब, यूपी, पुणे, मुंबई, भिंड और धौलपुर की तरह छेड़छाड़ (ईवीएम से) हुई है। हम आंदोलन से निकले हैं। हम यहां सत्ता का आनंद उठाने नहीं आए हैं। वह आंदोलन की ओर लौटेंगे।'

यह भी पढ़ें: MCD चुनाव नतीजे बढ़ा सकते हैं AAP की टेंशन, केजरीवाल ने बुलाई बैठक

पंजाब में दो वोट मिले: केजरीवाल

केजरीवाल का कहना है कि वह जीतने या हारने के बजाए पूरे देश में 'ईवीएम से लगातार छेड़छाड़' और 'धोखे' से चिंतित हैं। उन्होंने उस मामले का जिक्र किया, जिसके मुताबिक उनकी पार्टी को पंजाब के एक गांव में कथित तौर पर सिर्फ दो वोट मिले। बैठक में मौजूद पार्टी सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल के 'ईंट से ईंट बजा देंगे' वाले बयान का संबंध पूर्व में किए गए भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन की तर्ज पर ईवीएम छेड़छाड़ को लेकर किए जाने वाले प्रदर्शन से है। दिल्ली का उदाहरण देते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘संजीव झा के विधानसभा क्षेत्र (बुराड़ी) में एक कॉलोनी है, जहां 100 प्रतिशत मतदान हुआ है. लेकिन यदि वे 50 प्रतिशत वोट बीजेपी के पक्ष में दिखाते हैं तो यह संदेह पैदा करता है।’
यह भी पढ़ें: MCD: एग्जिट पोल्स में BJP की आंधी, कांग्रेस-AAP पस्त
विधायकों की जमकर तारीफ
केजरीवाल ने अपने आवास पर आयोजित बैठक में पार्टी वर्करों को शुक्रिया भी कहा। उन्होंने आप वर्करों का उदाहरण दिया, जो उनके मुताबिक क्षेत्र में लोगों की नब्ज पहचानते हैं। एमएलए महेंद्र यादव का उदाहरण देते हुए केजरीवाल ने कहा, 'यह सुबह पांच बजे उठ जाते हैं और क्षेत्र में चले जाते हैं। इसके बाद शाम आठ बजे तक लोगों से उनकी समस्याएं जानते हैं। ये अपने क्षेत्र में मोटरसाइकल वाला एमएलए के तौर पर जाने जाते हैं। आपको ऐसा विधायक कहां मिलेगा, जो लोगों से फीडबैक लेता है और हर रोज अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मिलता है। इनसे बेहतर जमीनी हालत कौन जान सकता है?' बता दें कि इस बैठक में सीनियर पार्टी नेता आशुतोष और कुमार विश्वास भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: विश्वास का केजरीवाल पर हमला, कहा- मौन रहे तो सवाल उठेंगे
एग्जिट पोल्स से बीजेपी गदगद
बता दें कि राजधानी दिल्ली के तीन नगर निगमों के लिए रविवार को हुए चुनाव में 270 सीटों पर 58.58 प्रतिशत मतदान हुआ था। हालांकि, दो सीटों पर उम्मीदवारों की मौत के कारण चुनाव स्थगित हो गया। वहीं, दो सामाचार चैनलों द्वारा दिखाए गए एग्जिट पोल्स से खुश दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि दक्षिण, उत्तरी और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के करीब 250 वॉर्ड में उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान लोगों का अभूतपूर्व समर्थन देखा है। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने जीवन में किसी पार्टी के लिए जनता का ऐसा समर्थन पहले नहीं देखा है, खास तौर पर अनियमित कॉलोनियों, झुग्गियों और शहर के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों में। हमें अभूतपूर्व जीत की आशा है।’
यह भी पढ़ें: MCD चुनाव में हार की सूरत में केजरीवाल को देना चाहिए इस्तीफा: योगेंद्र यादव
बीजेपी को देंगे कड़ी टक्कर: कांग्रेस
एग्जिट पोल के नतीजों को गलत बताते हुए कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि परिणाम से पता चलेगा कि पार्टी बीजेपी के साथ ‘कांटे’ की टक्कर में थी। गौरतलब है कि दोनों एग्जिट पोल में बीजेपी को करीब 220 सीटें और कांग्रेस को करीब 31 सीटों पर जीत मिलने की संभावना जताई गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चतर सिंह ने कहा, ‘हम एग्जिट पोल के नतीजों को महत्व नहीं देते हैं। मतगणना का इंतजार करें और वास्तविक परिणाम में आपको बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिखेगी, जबकि आप तीसरे नंबर पर रहेगी।’ चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ने 208 सीटों पर जीत की संभावना जताई थी


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india