नई दिल्ली, 13 अप्रैल, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के पिछले कुछ हफ्तों में देश की राजधानी दिल्ली में काफी तेजी से बढ़ते मामले के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से सीबीएसई की परीक्षाएं तत्काल रद्द करने की मांग की है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक बयान में कहा, दिल्ली में करीब 6 लाख बच्चे सीबीएसई की परीक्षाएं देने जा रहे हैं। परीक्षाओं के लिए करीब 1 लाख शिक्षकों की भी ड्यूटी लगेगी। देश में खतरनाक तरीके से लगातार फैल रहे कोरोना वायरस के कारण परीक्षा केंद्र संक्रमण के बड़े हॉटस्पॉट बन सकते हैं। बच्चों की सेहत और उनका जीवन हम सभी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि इन बातों को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई की परीक्षाएं तत्काल रद्द की जाएं।
गौरतलब है देश के कई राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब और गुजरात के बाद अब कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर राजधानी दिल्ली में भी दिख रहा है। वहीं आज दिल्ली में कोरोना वायरस के 11491 नए केस मिले।