प्योंगयेंग, 30 जून, (वीएनआई) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इतिहास रचते पहली बार नॉर्थ कोरिया की सीमा में कदम रखा है। ऐसा करने वाले वह अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बन गए हैं।
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह से मिलने के लिए अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया पहुँच कर एक बार फिर से दुनिया को चौंका दिया है। इससे पहले किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति ने बतौर राष्ट्रपति रहते नॉर्थ कोरिया की जमीन पर कदम नहीं रखा था। वहीं इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप के साथ नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन भी मौजूद था। यह मुलाकात नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के डीमिलिट्राइज्ड जोन में हुई है जोकि नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के बीच में है।
वहीं डोनाल्ड ट्रम्प ने नॉर्थ कोरिया की जमीन पर कदम रखने के बादकहा कि इस जमीन पर कदम रखकर गर्व की अनुभूति कर रहा हूं। जबकि किम जोंग उन ने कहा कि दोनों के बीच यह सांकेतिक मुलाकात जबरदस्त थी। उनके और ट्रंप के बीच के रिश्तों के लिहाज से यह मुलाकात काफी खास थी। गौरतलब है कि इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के बीच परमाणु हथियारों को लेकर हुई बैठक विफल रही थी।
No comments found. Be a first comment here!