मुंबई, 25 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में आननफानन में सरकार गठन को लेकर शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।
सुप्रीम कोर्ट मंगलवार सुबह 10:30 बजे इस मामले पर अपना फैसला सुनाएगा। वहीँ सुनवाई के दौरान याचिका दायर करने वाले दलों की तरफ से लगातार 24 घंटे में फ्लोर टेस्ट की मांग की जाती रही, जबकि महाराष्ट्र बीजेपी और केंद्र की तरफ से दलील दी गई कि कोर्ट को विधानसभा की परंपरा का पालन करना चाहिए। गौरतलब है कि शनिवार रात को तीनों दलों ने कोर्ट में याचिका दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने रविवार को भी इस मामले की सुनवाई की थी।
No comments found. Be a first comment here!