नई दिल्ली, 21 मई, (वीएनआई)
1. बांग्लादेश दौरे के लिए बीते बुधवार 15 सदस्य भारतीय टेस्ट और एकदिवसीय टीम की घोषणा की गई, टेस्ट में हरभजन सिंह की वापसी हुई है जबकि एकदिवसीय में धवल कुलकर्णी को टीम में जगह दी गई है।
2. बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट टीम की कमान विराट कोहली को सौंपी गई है और एकदिवसीय टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह करेंगे। भारतीय टीम बांग्लादेश में एकमात्र टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच खेलेगी।
3. बीसीसीआई के नए सचिव अनुराग ठाकुर का कहना है कि वह कॉन्ट्रोवर्सी से ज्यादा क्रिकेट पर फोकस करना चाहते है, अनुराग ने टीम सिलेक्शन के बाद प्रेस वार्ता को फिर से शुरू किया।
4. आईपीएल 8 में कल खेले गए एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स ने राजस्थान रॉयल को 71 रन से हराकर क्वालीफ़ायर 2 में प्रवेश किया। अब रॉयल चैलेंजर का मुक़ाबला रांची में धोनी कि सीएसके टीम से कल खेला जायेगा।
5. ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाडी साइना नेहवाल महिला एकल में दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाडी के रूप में हिस्सा लेंगी।
6. फ्रेंच ओपन में भारत के युकी भामरी ने एक कड़े मुकाबले में एलेक्सांद्र को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। भारत की तरफ से सोमदेव बर्मन भी दूसरे दौर में पहुँच चुके है।
7. फूटबाल वर्ल्डकप 2018 के लिए क्वालिफिकेशन मैचों के लिए बुधवार को 38 सदस्य भारतीय फुटबॉल टीम की घोषणा की गई।