नई दिल्ली, 13 जनवरी, (वीएनआई) कांग्रेस के राज्यसभा संसद पी चिदंबरम ने आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी संशोधित नागरिकता कानून पर अपने आलोचकों से बात नहीं करते।
पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम ने अर्थव्यस्था को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर रुख अपनाते हुए विभिन्न अंग्रेजी अखबारों में लेख लिखने के साथ-साथ ट्वीट के माध्यम से निशाना साधा है। चिदंबरम ने आज ट्वीट कर लिखा, प्रधानमंत्री कहते हैं कि सीएए नागरिकता लेने के लिए नहीं, बल्कि देने के लिए है। बहुत लोगों का मानना है कि सीएए एनपीआर और एनआरसी से जुड़ा हुआ है तथा यह बहुत लोगों को गैर नागरिक घोषित कर देगा और उनकी नागरिकता छीन लेगा।
चिदंबरम ने आगे आरोप लगाया प्रधानमंत्री अपने आलोचकों से बात नहीं कर रहे हैं। आलोचकों के पास प्रधानमंत्री से बात करने का अवसर नहीं है। उन्होंने कहा एक ही तरीका है कि प्रधानमंत्री अपने सबसे पांच मजबूत आलोचकों का चयन करें और टेलीविजन पर सवाल-जवाब हो। लोगों को चर्चा सुनने दें और सीएए पर निष्कर्ष तक पहुंचने दें।
No comments found. Be a first comment here!