इंदौर, 8 अक्टूबर (वीएनआई)। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में आज से शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
भारतीय टीम ने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला मे 2.0 की अजेय बढ़त ले ली है। उसने कानपुर और कोलकाता टेस्ट में जीत हासिल की थी। इसके साथ ही भारत ने नम्बर-1 टेस्ट टीम का भी दर्जा हासिल किय था।
भारतीय टीम ने इस मैच में गौतम गंभीर को जगह दी है। वह चोटिल शिखर धवन की जगह टीम में आए हैं। चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है। वहीँ कोलकाता में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलने वाले कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन इस मैच में एक बार फिर टीम की कमान संभाल रहे हैं।
टीम : भारत : विराट कोहली (कप्तान), गौतम गंभीर, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, मुरली विजय, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद समी, और उमेश यादव।
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बाउल्ट, जीतन पटेल, मार्टिन गुपटिल, टॉम लाथम, जिमी नीशम, ल्यूक रोंची, मिशेल सेंटनर, रॉस टेलर, नील वैग्नर, बी.जे. वाटलिंग।
--आईएएनएस