नई दिल्ली, 31 अक्टूबर, (वीएनआई) भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 143वीं जयंती प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर देशभर में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन भी किया जा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
पीएम मोदी ने आज सुबह ट्वीट कर लिखा, 'देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।' गौरतलब है आज गुजरात में सरदार पटेल की बहुचर्चित 182 मीटर ऊंची प्रतिमा 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' का अनावरण भी होने जा रहा है। इस प्रतिमा का अनावरण खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
इससे पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह और खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने 'रन फॉर यूनिटी' को दिल्ली में आज सुबह झंडी दिखाई। बड़ी संख्या में लोग इस दौड़ में शामिल हुए। इस मौके पर जिमनास्ट दीपा करमाकर समेत कई खिलाड़ी मौजूद थे। वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भुवनेश्वर में रन फॉर यूनिटी में हिस्सा लिया। जबकि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण चेन्नै में रन फॉर यूनिटी में शामिल हुईं।
No comments found. Be a first comment here!