मुंबई, 31 मार्च (वीएनआई)| शेयर बाजार में तीन दिनों की तेजी के बाद वित्त वर्ष 2017-18 के अंतिम दिन यानी आज गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 26.92 अंकों की गिरावट के साथ 29,620.50 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बिना किसी बदलाव के 9,173.75 पर बंद हुआ।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 13.51 अंकों की गिरावट के साथ 29633.91 पर खुला और 26.92 अंकों या 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 29,620.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29687.64 के ऊपरी और 29552.61 के निचले स्तर को छुआ। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का संवेदी सूचकांक निफ्टी बिना किसी बदलाव के 9,173.75 बंद हुआ।