नई दिल्ली, 04 जुलाई, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश के कानपुर एनकाउंटर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद राज्य में गरमाई राजनीती के बीच कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने यूपी की योगी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।
पूर्व केंद्रीय ग्रह मंत्री चिदंबरम ने खतरनाक अपराधी के घर सूरज ढलने के बाद जाने के फैसले पर सवाल खड़े करते हुए ट्वीट कर लिखा, यूपी सभी मायनों में काफी पिछड़ा हुआ है, इसलिए उत्तर प्रदेश की सरकार को शर्म से सिर झुका लेना चाहिए, बीजेपी, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को भी दोष नहीं दे सकती क्योंकि यहां 30 साल पहले 1985-89 तक ही कांग्रेस सत्ता में थी, वो तो यही सोच रही होगी कि किसे दोषी ठहराया जाए?'
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि एक प्रशिक्षित पुलिस फोर्स सूर्यास्त के बाद किसी कुख्यात अपराधी को उसी के गढ़ में गिरफ्तार करने जा रही है। त्रासदी पहले से तय थी। हादसे में मरने वाले सभी पुलिसकर्मियों के परिवार वालों के लिए मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।
गौरतलब है कि बीते गुरुवार देर रात कानपुर के चौबेपुर में दबिश पुलिस की टीम पर अपराधी विकास दुबे और उसके 8 से 10 गुर्गों ने छिपकर छत के ऊपर से पुलिस की टीम पर हमला किया। इस हमले में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि सात पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!