लखनऊ, 07 फरवरी, (वीएनआई) उत्तरप्रदेश में भाजपा की योगी सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 4.79 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया।
योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की बैठक में बजट के प्रस्तावों को मंजूरी मिलने के बाद उत्तरप्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने विधानसभा में योगी सरकार का आज बजट पेश किया। चालू वित्त वर्ष की तुलना में ये बजट 12 फीसदी अधिक है। अपने बजट भाषण के दौरान उन्होंने ये पंक्तियां पढ़ीं- 'जब इरादा बना लिया ऊंची उड़ान का तब देखना फिज़ूल है कद आसमान का।
बजट के शुरू में घोषणाओं के दौरान एक्सप्रेसवे और पर्यटन स्थलों से जुड़े प्रस्ताव इस प्रकार हैं। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ में अवस्थापना सुविधाओं के लिए 125 करोड़ रुपए का प्रस्ताव रखा गया है। जबकि अयोध्या में प्रमुख पर्यटन स्थलों के लिए 101 करोड़ रुपए प्रस्तावित हैं। पर्यटन नीति 2018 के क्रियान्वयन के लिए 70 करोड़ रुपए, प्रो-पुआर टूरिस्ट के लिए 50 करोड़ और वाराणसी में लहरतारा तालाब कबीर स्थल एवं गुरु रविदास की जन्म स्थली सीर गोवर्धनपुर का सुदृढ़ीकरण किया जाना प्रस्तावित किया गया है। इसके अलावा प्रयागराज में ऋषि भरद्वाज आश्रम का विकास और लखनऊ में बिजली पासी किले का विकास किया जाना प्रस्तावित है। वहीं वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल ने कुंभ की भव्यता का जिक्र करते हुए कहा स्वच्छ ग्रामीण मिशन के तहत 58 हजार 770 ग्राम पंचायत को शौच मुक्त किया। केंद्र सरकार की तर्ज पर योगी सरकार ने भी गोवंश का ध्यान रखते हुए गांवों में उनके रख-रखाव पर 247 करोड़ और शहरों में कान्हा गोशाला के लिए 200 करोड़ का प्रस्ताव पेश किया।
No comments found. Be a first comment here!