नई दिल्ली, 4 फरवरी (वीएनआई) भले ही आप सोचते हो कि सोशल मीडिया नेटवर्क फेसबुक से लोग चिपके रहते है लेकिन सच तो यह है कि अब फेसबुक यूजर्स का मोह घट रहा है.लेकिन कंपनी के मुताबिक वह इससे चिंतित नहीं है और ना ही उनके मुनाफे में कोई कमी आई है. फेसबुक के खुद के ऑकड़ो के मुताबिक लोग अब अपना कम समय इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिता रहे हैं.फेसबुक के मुताबिक कंपनी के मुनाफे में पिछले तीन महीनों में 20 फीसदी की बढ़त हुई है. साथ ही इसके विज्ञापन से होने वाली कमाई में भी बढ़ोतरी हुई है और सोशल मीडिया साइट के एक्टिव यूजर्स में भी इजाफा हुआ है.
फेसबुक ने मुनाफे की घोषणा के बीच यह भी बताया कि कंपनी के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि अमेरिका और कनाडा में इसके इस्तेमाल में कमी आई है. साथ ही दुनिया भर में भी लोगों ने सोशल मीडिया साइट पर अब तक बिताए जा रहे अपने वक्त में कटौती की है. हालांकि कंपनी ने अपने निवेशकों को भरोसा दिलाया है कि इस्तेमाल घटने के बावजूद फेसबुक के लाभ पर कोई असर नहीं होगा. कंपनी ने कहा, "अगर फेसबुक द्वारा किए जा रहे बदलाव अच्छे हैं और इसके चलते लोगों के इस्तेमाल में कमी भी आ रही है तब भी ये भविष्य के लिए अच्छे हैं. क्योंकि छोटी अवधि के नुकसान कंपनी की सेहत पर बहुत असर नहीं डालेंगे." कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जकरबर्ग ने कहा, "साल 2017 फेसबुक के लिए बेहत ही मजबूत साल जरूर रहा लेकिन वह आसान नहीं था." उन्होंने कहा साल 2018 में कंपनी का मुख्य जोर इस पर रहेगा कि यह सिर्फ मनोरंजन का साधन बन कर न रह जाए बल्कि समाज और लोगों की भलाई में अपना योगदान दे.
No comments found. Be a first comment here!