लखनऊ, 01 जुलाई, (वीएनआई) उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा 17 जातियों को अनुसूचित जाति कैटिगरी में शामिल करने पर जारी सियासी जंग के बीच बसपा प्रमुख मायावती ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'संविधान के अनुच्छेद 341 के भाग दो में कहा गया है कि अधिसूचना को बदलने का अधिकार केवल संसद को है। योगी सरकार का यह आदेश पूरी तरह से गैर-कानूनी और असंवैधानिक है। सरकार यह अच्छी तरह से जानती है कि 17 जातियों को यह लाभ नहीं दे पाएगी, फिर भी उसने ऐसा किया है। उन्होंने कहा, योगी सरकार 17 जातियों को पूर्ववर्ती एसपी सरकार की तरह से केवल धोखा दे रही है। ये 17 जातियां अब जनरल में आ जाएंगी क्योंकि राज्य सरकार ने इन 17 जातियों ओबीसी से हटा दिया है।
मायावती ने आगे कहा कि हमारी पार्टी ने इस तरह के आदेश का पहले भी विरोध किया था। यही नहीं हमारी पार्टी ने 2007 की अपनी सरकार के दौरान इन 17 जातियों को एससी की सूची में जोड़ने के लिए तत्कालीन कांग्रेस सरकार से कहा था। साथ ही एससी का कोटा भी बढ़ाने का अनुरोध किया था। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने निषाद, मल्लाह और राजभर समेत 17 जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा देने का फैसला किया है।
No comments found. Be a first comment here!