लखनऊ, 02 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तरप्रदेश में महागठबंधन के नेताओं और भाजपा नेताओं के बीच तेजी होती जुबानी जंग के बीच बसपा प्रमुख मायावती ने आज भाजपा और कांग्रेस पर तीखा हमला किया है।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा, कांग्रेस और बीजेपी एक ही जैसी पार्टी हैं। मैं मतदाताओं से कांग्रेस के बजाय गठबंधन उम्मीदवार को वोट देने की अपील करती हूं और सुनिश्चित करती हूं कि बीजेपी की हार होगी। हम सभी ने देखा था कि राहुल गांधी ने संसद में पीएम मोदी को कैसे गले लगाया, दोनों की मिलीभगत है।
मायावती ने आगे मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने के मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहले भाजपा सरकार ने मसूद अजहर को मेहमान बनाया और बाद में उसे विदेश में छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि अब चुनावों के समय बीजेपी मसूद के नाम पर वोट बटोरने की कोशिश कर रही है, यह निंदनीय है। मायावती ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, कल यहां यूपी में मोदी ने अपने चुनावी जनसभा में खासकर बाबा साहब को लेकर बसपा के ऊपर हमले किए। बाबा साहब, बीजेपी, कांग्रेस या अन्य विरोधी पार्टी के लिए ये वोट की राजनीति हो सकती है लेकिन बसपा के लिए वह आत्मा के समान हैं।'
No comments found. Be a first comment here!