नई दिल्ली, 06 अक्टूबर, (वीएनआई) पांच राज्यों के होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का चुनाव आयोग आज ऐलान कर सकता है। चुनाव आयोग आज दोपहर साढ़े 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान कर सकता है।
चुनाव आयोग राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के साथ-साथ तेलंगाना विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर सकता है। अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले 5 राज्यों के चुनाव काफी अहम है। इन चुनावों के नतीजों का 2019 के चुनाव पर भी असर पड़ सकता है। अभी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकारें हैं। मिजोरम में कांग्रेस की सरकार है तो तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति की सरकार है। गौरतलब है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने समय से पहले विधानसभा भंग कर चुके हैं, जिसके बाद वहां भी विधानसभा के निर्धारित कार्यकाल से पहले ही चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। तेलंगाना में अगले साल चुनाव होने थे।
No comments found. Be a first comment here!