रियो डी जनेरियो, 24 फरवरी (वीएनआई)| ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमर ने अक्टूबर में होने जा रहा राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज कर दिया है।
टेमर ने शुक्रवार को साक्षात्कार के दौरान उन खबरों से इनकार किया, जिनमें कहा जा रहा है कि रियो डी जनेरियो में आपातकाल का उद्देश्य उनकी लोकप्रियता बढ़ाना है ताकि वह दोबारा राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकें। देश के पूर्व उपराष्ट्रपति टेमर ने डिल्मा रूसेफ के महाभियोग के बाद 2016 में राष्ट्रपति पद संभाला था। बीते कुछ सप्ताह से ऐसी अटकलें हैं कि रियो में संघीय हस्तक्षेप उनकी रेटिंग बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है कि ताकि वह दोबारा चुनाव लड़ सकें। टेमर ने कहा, रियो डी जनेरियो में संघीय हस्तक्षेप एक बेहतरीन कदम है लेकिन इसके पीछे कोई चुनावी मंशा नहीं है। मैं दोबारा चुनाव नहीं लड़ूंगा।
No comments found. Be a first comment here!