नई दिल्ली, 30 अगस्त, (वीएनआई) भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली मासिक पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें काव्यांजलि दी जाएगी।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को 16 सितंबर को देशभर में काव्यपाठ के जरिए काव्यांजलि देने के लिए कार्यक्रम होंगे। 4000 से ज्यादा स्थानों पर भाजपा की ओर से काव्यांजलि के कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम में वाजपेयी की कविताएं सुनाई जाएंगी और दूसरे कवि भी अपनी रचनाएं सुनाएंगे। गौरतलब है कि 16 अगस्त को अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया था। 16 सितंबर को वाजपेयी को काव्यांजलि के बाद 17 से 25 सितंबर तक भाजपा सेवा सप्ताह मनाएगी। इसमें साफ-सफाई, बच्चों का टीकाकरण और मेडिकल चेकअप के काम होंगे। इसके जरिए आयुष्मान भारत के लिए भी जागरुकता भी फैलाई जाएगी।
भाजपा अमित शाह ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि चार हजार स्थानों पर होने वाले काव्यांजलि कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं की रिकॉर्डिंग को बजाया जाएगा। काव्य सम्मेलन आयोजित कर अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं के जरिए उनको याद किया जाएगा। हर लोकसभा-विधानसभा क्षेत्र में इसका आयोजन होगा।
No comments found. Be a first comment here!