नई दिल्ली, 03 दिसंबर, (वीएनआई) दिल्ली सरकार आज एक नया मेट्रो कार्ड लॉन्च करेगी। यह मेट्रो कार्ड दिल्ली मेट्रो के साथ-साथ डीटीसी बसों में भी मान्य होगा।
नया मेट्रो कार्ड रंग-रूप में भी एकदम नया होगा और इसका नाम 'वन' रखा गया है। इस कार्ड से बसों में किराया देने पर व्यक्ति को 10 फीसदी की छूट भी मिलेगी। दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत आज यह कार्ड लॉन्च करेंगे। इस दौरान दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर मंगु सिंह भी मौजूद रहेंगे। वहीं दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि पहले केवल मेट्रो कार्ड धारक उससे बसों में सफर कर सकते थे, लेकिन अब डीटीसी भी 'वन' कार्ड को जारी करेगा। लोग ये कार्ड रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और डीटीटीडीसी टूरिस्ट इंफॉर्मेशन सेंटर से भी खरीद सकते हैं। इस कार्ड से बसों और मेट्रो, दोनों में सफर किया जा सकता है। नए कार्ड का मकसद 'वन दिल्ली वन राइड' है और यही इसका स्लोगन भी है।
No comments found. Be a first comment here!