नई दिल्ली, 19 दिसम्बर (वीएनआई)| पठानकोट आतंकवादी हमले के सिलसिले में जैश-ए मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर और तीन अन्य के खिलाफ एनआईए ने आज आरोप-पत्र दाखिल किए।
एनआईए के एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, एनआईए ने आज पठानकोट आतंकवादी हमले के संबंध में चार आरोपियों - आतंकवादी संगठन जैश-ए मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर, मुफ्ती अब्दुल राउफ असगर, जैश के उप सरगना व अजहर के भाई शाहिद लतीफ तथा पठानकोट हमलावरों को निर्देश देने वाले व लांचिंग कमांडर कासिफ जान के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किए हैं।
पंजाब के पंचकुला में एनआईए की विशेष अदालत में आरोप-पत्र दाखिल किया गया। गौरतलब है पठानकोट स्थित वायु सेना के अड्डे पर आतंकवादियों ने दो जनवरी को चार आतंकवादियों ने हमला कर दिया था, जिसमें सात जवान शहीद हो गए थे।