दिल्ली, 23 अप्रैल, (वीएनआई) देशभर में आज मनाई जा रही हनुमान जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत कई दिग्गज नेताओं ने शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने हनुमान जयंती पर बधाई देते हुए एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "मैं हनुमान जयंती पर देश भर में अपने परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं देता हूं। पवनपुत्र का समर्पण हमेशा सभी राम भक्तों के लिए प्रेरणा बना रहेगा। मैं कामना करता हूं कि उनके आशीर्वाद से संकल्प सफल हो। विकसित भारत को नई ऊर्जा मिलती है, जय बजरंगबली!"
गौरतलब हैहनुमान जी की एक जयंती उनके जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है तो दूसरी जयंती विजय अभिनन्दन महोत्सव के रूप में मनाई जाती है। मान्यताओं के अनुरूप कलयुग ने वर्तमान युग में हनुमान जी उस जगह जरूर पहुंचते हैं, जहां रामकथा हो रही होती है।
No comments found. Be a first comment here!