नई दिल्ली, 03 नवंबर, (वीएनआई) भाजपा महासचिव राम माधव ने राम जन्मभूमि को लेकर सर्वोच्च न्यायलय की तरफ से सुनवाई में हो रही देरी पर कहा बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस बार भी 1992 से पहले की तरह न्यायपालिका की तरफ से राम मंदिर को लेकर विलंब किया जा रहा है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा कि इस मसले पर 1992 के पहले की तरह ही टालमटोल हो रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। राम माधव ने कहा कि 29 अक्टूबर से राम मंदिर निर्माण पर सुनवाई की बात सर्वोच्च न्यायलय ने खुद ही कही थी। फिर न्यायलय ने ही अब कहा कि तीन महीने बाद इस मामले की सुनवाई होगी। उन्होंने कहा कि देशभर के हिंदू समाज और राम मंदिर से जुड़े सभी लोगों में इस मुद्दे को लेकर चिंता व्याप्त है। आरएसएस ने उसी चिंता को व्यक्त किया है। गौरतलब है राम माधव का यह बयान संघ के सर कार्यवाहक भैय्याजी जोशी ने बीते शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए गए बयान के बाद आया है।
No comments found. Be a first comment here!