नई दिल्ली, 28 नवंबर (वीएनआई)| कांग्रेस ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दिल्ली मेट्रो के किराये में बढ़ोतरी के खिलाफ अदालत जाने का आग्रह किया।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, मेट्रो के किराये में बढ़ोतरी के फैसले के विरोध में दिल्ली सरकार को अदालत जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार के इस मामले में विफल रहने की सूरत में कांग्रेस इस मसले को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाएगी।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने 10 अक्टूबर से इस साल दूसरी बार किराये में बढ़ोतरी की है। इससे पहले मेट्रो का किराया मई में बढ़ाया गया था। प्रदेश सरकार के अलावा अन्य लोगों ने भी मेट्रो किराये में बढ़ोतरी का विरोध किया है।
केजरीवाल की आलोचना करते हुए माकन ने कहा, केजरीवाल के पास वकीलों और विज्ञापनों पर खर्च करने के लिए इतना पैसा है तो वह थोड़ा पैसा मेट्रो यात्रियों के फायदने के लिए क्यों नहीं खर्च कर सकते? कांग्रेस नेता ने दिल्ली सरकार को डीएमआरसी को सब्सिडी प्रदान करने का सुझाव दिया ताकि किराया आमलोगों की खर्च वहन की क्षमता के अनुरूप हो।
No comments found. Be a first comment here!