नई दिल्ली, 21 जुलाई, (वीएनआई) चेक रिपब्लिक में जारी अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत की गोल्डन रनर के नाम से पहचान बनाने वाली हिमा दास ने अपना पांचवां स्वर्ण पदक जीत लिया है। यह एक माह में उनका पांचवां स्वर्ण है।
हिमा ने 400 मीटर रेस में वापसी करते हुए रिकॉर्ड के साथ दौड़ को जीतने के लिए उन्होंने 52.09 सेकंड का समय लिया। यह उनके पिछले व्यक्तिगत रिकॉर्ड 50.79 अंक से कुछ कम है। अपना पर्सनल बेस्ट उन्होंने जकार्ता एशियन गेम्स के दौरान दिया था
गौरतलब है हिमा ने 2 जुलाई से जारी अपनी रेस की साल पहली प्रतियोगी यूरोप के पोलेंड में हुए पहली 200 मीटर की प्रतियोगिता में 23.65 सेकेंड का समय निकलकर सोने का तमगा हासिल किया। इसके बाद उन्होंने 7 जुलाई को पोलेंड के ही कुटनो एथलेटिक्स मीट्स के 200 मीटर में ही 23.97 सेकेंड का समय निकालकर अपना दूसरा स्वर्ण जीता। इसके बाद चेक रिपब्लिक में 200 मीटर में उन्होंने स्वर्ण जीता। जबकि चेक रिपब्लिक में ही टेबर एथलेटिक्स मीट के दौरान उन्होंने अपना चौथा स्वर्ण पदक जीता था। हिमा एक महीने के दौरान अपने दमदार प्रदर्शन के चलते विश्वभर में अपना नाम स्थापित कर लिया है।
No comments found. Be a first comment here!