नई दिल्ली, 29 सितम्बर, (वीएनआई) भाजपा ने अलग-अलग राज्यों की 36 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जिसमे उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीट भी शामिल हैंं।
भाजपा ने रामपुर विधानसभा से भरत भूषण गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है, लखनऊ कैंट से सुरेश तिवारी, मानिकपुर से आनंद शुक्ला, गोविंदनगर से सुरेंद्र मैथानी, घोसी सीट से विजय राजभर व जलालपुर विधानसभा सीट से राजेश सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। गौरतलब है कि यूपी में कुल 12 सीटों पर उपचुनाव होने थे, वहीं हमीरपुर विधानसभा पर चुनाव हो चुका है जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है। जबकि बची 11 सीटों के लिए पार्टी ने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है।
No comments found. Be a first comment here!