नई दिल्ली, 13 दिसंबर, (वीएनआई) दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में आज निर्भया मामले में चारों दोषियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। कोर्ट ने सुनवाई 18 दिसंबर तक टाल दी है।
कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि इस केस से जुड़ा एक मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। इसलिए जब तक इस मामले का निपटारा नहीं हो जाता तब तक वह सुनवाई नहीं करेंगे। गौरतलब है ये याचिका निर्भया के माता-पिता ने दायर की थी, जिसमें कोर्ट से डेथ वारंट जारी करने और सभी दोषियों को फांसी देने की मांग की गई है। वहीं निर्भया की मां आशा देवी का कहना है कि जब हमने सात साल से लड़ रहे हैं, तो हम एक हफ्ते और इंतजार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों को डेथ वारंट जारी कर दिया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!