नई दिल्ली, 08 मई, (वीएनआई) देश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज सरकार से लॉकडाउन के बाद की रणनीति को साफ करने और राज्यों को साथ लेकर चलने पर जोर दिया है।
राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई प्रेस वार्ता में पत्रकारों को सवालों के जवाब में कहा कि इस वक्त वो सरकार को निशाना नहीं बनाएंगे लेकिन ये जरूर कहेंगे कि अब और देर नहीं होनी चाहिए और तुरंत ही लॉकडाउन, मजदूरों की वापसी और इकॉनमी को फिर से शुरू करने की योजना पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। राहुल गांधी ने आगे कहा है कि केंद्र के स्तर पर ही सारे फैसले होंगे तो हम कोरोना से लड़ाई हार जाएंगे। जरूरत इस बात की है कि राज्य ही नहीं बल्कि जिले के स्तर पर डीएम स्थिति को देखें और लॉकडाउन को लेकर रणनीति बनाएं। अभी देश में सामान्य हालात नहीं हैं, इस लड़ाई को जिले तक ले जाना जरूरी है। अगर पीएमओ में ये लड़ाई लड़ी जाएगी, तो लड़ाई हारी जाएगी।
राहुल गांधी ने आगे कहा, सरकार सोच रही है कि अगर तेजी से पैसा खर्च करना शुरू कर देंगे, तो रुपये की हालत खराब हो जाएगी लेकिन सरकार को इस वक्त रिस्क लेना होगा, क्योंकि जमीनी स्तर पर पैसा पहुंचाना जरूरी है। सरकार जितना सोच रही है, उतना हमारा समय बर्बाद हो रहा है। उन्होंने कहा सरकार को फौरन लोगों के परिवार के लिए साढ़े सात हजार रुपए की राशि देनी चाहिए। एमएसएमई को क्रेडिट सुरक्षा योजना, छह महीने की ब्याज सब्सिडी देने की जरूरत है। वहीं, बड़े बिजनेस को भी सुरक्षा देने की आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा अब सरकार को बताना चाहिए कि क्या हो रहा है, जनता को बताना होगा कि आखिर लॉकडाउन कब खुलेगा? लोगों को बताना जरूरी है कि किस परिस्थिति में लॉकडाउन खोला जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!