नई दिल्ली, 14 जून, (वीएनआई) बिहार के मुजफ्फरपुर में दिमागी बुखार यानि इंसेफिलाइटिस से बच्चों के मरने को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का कहना है कि बच्चों की मौत भूखे पेट लीची खाने से हो रही है। वहीं इंसेफिलाइटिस सिंड्रोम से अबतक 60 बच्चों की मौत हो चुकी है।
चौबे ने कहा कि इन मौतों के पीछे कई कारण हैं। जिसमे से एक कारण यह भी है कि खाली पेट बच्चे लीची खा लेते हैं, जिसकी वजह से उन्हें इंसेफिलाइटिस हो रहा है। उन्होंने कहा कि लीची में जो बीच होता है, वह शुगर को कम करता है, जिसपर रिसर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार इंसेफिलाइटिस को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है। मुजफ्फरपुर में मरीजों के लिए बेड, एंबुलेंस और आईसीयू की व्यवस्था की गई है। साथ ही जिस भी चीज की जरूरत होगी सरकार उसे मुहैया कराने के लिए तैयार है।
No comments found. Be a first comment here!