जबलपुर, 12 जून (वीएनआई)| भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज जबलपुर पहुंचे। डुमना हवाईअड्डे पहुंचने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष शाह भेड़ाघाट स्थित मोटल मार्बल रॉक्स में लोकसभा चुनाव प्रबंध समिति एवं विधानसभा चुनाव प्रबंध समिति की बैठक करेंगे। शाम को स्पेशल सोशल मीडिया वालंटियर के साथ चाय पर चर्चा होगी। अमित शाह शाम को जस्टिस पी़पी़ नावलेकर और जस्टिस सी.एस. धर्माधिकारी (सेवानिवृत्त न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय) के निवास पर पहुंचकर 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान के तहत भेंट करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!