प्योंगयांग, 25 मई (वीएनआई)| उत्तर कोरिया ने आज कहा कि वह अमेरिका द्वारा द्विपक्षीय सम्मेलन रद्द करने के बाद दोनों देशों के बीच समस्याओं को सुलझाने के लिए किसी भी समय वाशिंगटन के साथ बैठकर बात करने के लिए तैयार है।
उत्तर कोरिया के उपविदेश मंत्री किम के ग्वान ने कहा कि उत्तर कोरिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के किम जोंग उन के साथ सम्मेलन को रद्द करने के फैसले पर चिंता जताई है।
किम जोंग और ट्रंप के बीच यह वार्ता 12 जून को सिंगापुर में होनी थी। किम के ग्वान ने कहा कि ट्रंप का यह फैसला कोरियाई प्रायद्वीप पर शांति और स्थिरता के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और विश्व की आकांक्षाओं के अनुरूप नहीं है। ट्रंप ने गुरुवार को किम जोंग उन को पत्र भेजते हुए कहा था कि दोनों नेताओं के बीच नियोजित बैठक अब नहीं होगी।
No comments found. Be a first comment here!