नई दिल्ली, 04 जून, (वीएनआई) दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बीते सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ रोजा इफ्तार पार्टी मनाने के बाद आज केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर मानहानि का केस कर दिया है।
भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने ट्वीट कर लिखा, सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मेरी छवि धूमिल करने के लिये कहा कि 'केजरीवाल की हत्या की साज़िश मे विजेन्द्र गुप्ता शामिल है। उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा, 'मैंने लीगल नोटिस देकर 7 दिन मे माफी मांगने को कहा और नोटिस का जवाब ना मिलने पर, आज दोनों नेताओं पर पटियाला हाऊस कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया है।
गौरतलब है विजेंद्र गुप्ता ने मानहानि का यह केस उस बयान के खिलाफ किया है जिसमें उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रचने में विजेंद्र गुप्ता भी शामिल हैं।
No comments found. Be a first comment here!