नई दिल्ली 20 जुलाई (वीएनआई) जोलो ने आपके अपने बजट में एक नया स्मार्टफोन जोलो ईरा (Xolo Era 8-Megapixel Camera @ Rs.4,444) भारत में लॉन्च किया है। कंपनी द्व्वरा इस फोन कीमत 4,444 रुपए निर्धारित की गयी है की है। जोलो ईरा ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील पर उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस फोन की जानकारी फेसबुक द्वारा इसकी जानकारी दी।
यह फोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट पर चलता है। फोन का डिस्प्ले 5 इंच है जो 480x854 पिक्सल रेजल्यूशन, 196पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ काम करता है।
जोलो ईरा 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है। एक्सटर्नल मैमोरी के लिए 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है
इसमें फ्लैश अन्य सुविधाये जैसे ऑटोफोकस 8 मेगापिक्सल फ्रंट और 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी जीपीआरएस, ऐज, 3जी, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई और जीपीएस की सुविधा दी गई है। फोन की बैटरी 2100एमएएच की है।