नई दिल्ली, 18 अगस्त, (वीएनआई) भाजपा ने इमरान खान के शपथ समारोह में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के जनरल बाजवा से गले मिलने को लेकर हमला बोला है। भाजपा ने कहा सिद्धू का जनरल बाजवा के गले मिलना जघन्य अपराध है। गौरतलब है इमरान खान ने आज पाकिस्तान के 22 वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी को सिद्धू के इस कदम पर सफाई देनी चाहिए। पात्रा ने कहा कि किस हैसियत से सिद्धू को पाकिस्तान के राष्ट्रपति के पास बैठाया गया। सिद्धू को जब पाक कब्जे वाले कश्मीर के राष्ट्रपति के पास बैठाया तो सिद्धू ने इसका विरोध क्यों नहीं किया। कांग्रेस की नियत पर सवाल खड़े होते हैं। कांग्रेस के यह बताना होगा कि क्या सिद्धू कांग्रेस से अनुमति लेकर पाकिस्तान गए थे।
पात्रा ने आगे कहा कि, सिद्धू जी ने अपनी प्रेस वार्ता में पकिस्तान को संबोधित करते हुए कहा कि अगर मेरे रोम-रोम से भी सहस्त्रों जुबान निकलने लगे तो भी मैं पकिस्तान का धन्यवाद नहीं कर सकता, सिद्धू जी किस चीज के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं? हमारे देश में आतंक फैलाने के लिए या निर्दोषों को मारने के लिए। पात्रा ने पूछा कि, क्या कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी सिद्धू के वक्तव्यों और उनके आचरण से सहमत हैं या नहीं और अगर सहमत नहीं है तो उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी और क्या कांग्रेस पार्टी से उन्हें सस्पेंड किया जायेगा?वहीं पात्रा ने सिद्धू पर हमला बोलते हुए कहा कि, हर हिंदुस्तानी ने इस बात को गंभीरता से लिया है। वहीं इस पूरे मामले से कांग्रेस पर भी सवाल खड़े होते हैं। कांग्रेस के नेता पकिस्तान में उन लोगों से जाकर गले मिलते हैं जो भारतवर्ष में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार है।
No comments found. Be a first comment here!