नई दिल्ली, 30 अप्रैल, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में प्रचार जैसे जैसे अपने चरम पर है वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ब्रिटिश नागरिकता विवाद भी तूल पकड़ता जा रहा है। गृह मंत्रालय ने ब्रिटिश नागरिकता के आरोपों पर राहुल को नोटिस जारी कर पक्ष बताने के लिए कहा है
भाजपा ने भी कांग्रेस अध्यक्ष को घेर उनसे इस विवाद पर जवाब मांगा है। भाजपा ने आरोप लगाया कि राहुल की हर चीज संदिग्ध है। बीजेपी ने पूछा कि राहुल लंदन वाले हैं या लुटियंस वाले यह साफ करें। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज कहा कि राहुल को हकीकत बतानी होगी। उन्होंने कहा कि राहुल की यात्रा, कंपनी और डिग्री हर चीज संदिग्ध है। उन्होंने कहा राहुल और कन्फ्यूजन पर्यायवाची हैं। राहुल के पदचिह्न हिममानव की तरह हैं। यह पद चिह्न कहां जा रहे हैं। राहुल किन-किन कंपनियों में डायरेक्टर हैं, यह रहस्य है। नागरिकता को लेकर भ्रम खुद राहुल गांधी ने पैदा किया है।'
पात्रा ने आरोप लगाया कि बैकॉप्स लिमिटेड नामक कंपनी ब्रिटेन में 21 अगस्त 2003 को रिजस्टर्ड होती है और 17 फरवरी 2009 को कंपनी बंद हो जाती है। जब कंपनी बंद होती है तो उसमें राहुल की नागरिकता ब्रिटिश बताई जाती है। उन्होंने कहा कि राहुल को हकीकत बतानी होगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़े जो दस्तावेज सामने आए हैं वे सभी सत्यापित हैं। गौरतलब है कि बीजेपी सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने गृह मंत्रालय को एक चिट्ठी लिखकर राहुल को ब्रिटिश नागरिक होने का दावा किया है।
No comments found. Be a first comment here!