नई दिल्ली, 15 जनवरी, (वीएनआई) बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि कांग्रेस की तरह ही बीजेपी भी अपने निजी स्वार्थ और राजनीतिक लाभ के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। मायावती ने कहा कि कांग्रेस के समय में भी देश ने ऐसा ही दौर देखा था जिसके कारण जनता ने उनको सत्ता से बेदखल कर दिया। मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार ने कांग्रेस की तरह ही जनहित और जनकल्याण के मुद्दों को ताक पर रख दिया है। पहले की तरह ही गरीबी, अशिक्षा, महंगाई, हिंसा और अराजकता का माहौल है। मायावती ने कहा कि बसपा गरीब, लाचार और कमजोर की मदद करती है।
मायावती ने आगे कहा यूपी की योगी सरकार पर भी जमकर हमला बोलते हुए कहा, 'ई पुलिस प्रणाली के साथ-साथ अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की इच्छाशक्ति भी होनी चाहिए। मुझे नहीं लगता कि यूपी में कानून और व्यवस्था की स्थिति सुधरने वाली है। भाजपा में कई आपराधिक तत्व हैं लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। यूपी में कानून का राज नहीं, 'जंगल राज' है। उन्होंने कहा कि भाजपा एनआरसी और एनपीआर की बात कर रही है, जबकि देश बेरोजगारी और महंगाई की भारी समस्या से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें गरीबों के खिलाफ काम कर रही हैं। वे जो कर रहे हैं वह केवल लोगों के बीच अधिक तनाव और बेरोजगारी बढ़ाने का काम रहा है।
No comments found. Be a first comment here!