नई दिल्ली, 17 दिसंबर, (वीएनआई) संसद के जारी शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में संविधान पर जारी चर्चा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश की संविधान और आजादी के बाद भारत की स्थिति तंज कसने वालों निशाने पर लिया।
अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि भारत आज दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है, जो उन लोगों को करारा जवाब है, जो ये कहते थे कि देश आर्थिक समस्याओं से कभी उबर नहीं पाएगा। गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार का देश में अब तक कुल 16 वर्ष तक शासन रहा, जबकि कांग्रेस ने 60 वर्षों तक राज किया। लेकिन पिछले डेढ़ दशक के दौरान भारत ने दुनिया में अपनी जो छवि स्थापित की है, वो इससे पहले कभी नहीं रही। उन्होंने कहा कि संविधान में ही संविधान संशोधन का प्रस्ताव है। उन्होंने आगे कहा हमारे संविधान में संविधान को कभी भी अपरिवर्तनीय नहीं माना गया है...अनुच्छेद 368 में संविधान में संशोधन का प्रावधान है...54 वर्षीय नेता जो खुद को 'कहते हैं' 'युवा' संविधान लेकर घूमते रहते हैं और दावा करते हैं कि हम संविधान बदल देंगे। मैं बताना चाहता हूं कि संविधान में संशोधन का प्रावधान संविधान के अंदर है...बीजेपी ने 16 साल तक शासन किया और हमने संविधान में 22 बदलाव किए ..कांग्रेस ने 55 साल राज किया और बनाया 77 बार संविधान में संशोधन किए।
No comments found. Be a first comment here!