अहमदाबाद, 12 दिसंबर, (वीएनआई) गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा विधायक दल के नेता भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ 16 मंत्रियो ने भी शपथ ली।
गांधीनगर सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भूपेंद्र पटेल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वो राज्य के 18वें सीएम हैं। उनके साथ 16 मंत्रियों ने भी शपथ ली, जिसमें 8 कैबिनेट, 2 राज्यमंत्री स्वतंत्रत प्रभार और 6 राज्यमंत्री शामिल हैं।
गौरतलब है इस शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा आदि मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम में भूपेंद्र पटेल का पूरा परिवार भी मौजूद रहा।
No comments found. Be a first comment here!