नई दिल्ली, 14 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पहुँचने के साथ सभी सियासी दलों ने अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में है। वहीं अंतिम चरण से पहले बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयू ने अपनी एक पुरानी मांग को लेकर भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी है।
नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने एक बार फिर केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है। जेडीयू ने बीते सोमवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की उस मांग का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने अपने राज्य के लिए केंद्र से विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है। वहीं जेडीयू के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, 'अब जब ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने विशेष दर्जा देने की मांग उठाई है, तो हम इसका समर्थन करते हैं और बिहार के लिए भी विशेष राज्य का दर्जा चाहते हैं।
गौरतलब है लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में बिहार की आठ सीटों पर भी चुनाव होना है, जिनमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, जहानाबाद, नालंदा, सासाराम, काराकाट, बक्सर और आरा लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वहीं चुनाव की इसी गहमागहमी के बीच बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू ने अपनी रणनीति में एक बड़ा बदलाव करते हुए अपनी सहयोगी भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी है।
No comments found. Be a first comment here!