न्यूयॉर्क, 25 सितम्बर, (वीएनआई) अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बीते सोमवार को संयुक्त राष्ट्र में एक उच्च स्तरीय कार्यक्रम के दौरान एक दूसरे का हालचाल पूछा।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने मादक पदार्थों के प्रतिरोध पर इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के समापन पर ट्रंप के मंच से उतरने पर संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने सुषमा को गले लगाया और राष्ट्रपति से उन्हें मिलाया। ट्रंप ने इस संक्षिप्त मुलाकात में कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी को अपना मित्र मानते हैं और भारत से उनका गहरा लगाव है। वहीं भारतीय राजनयिक सूत्रों ने बताया कि सुषमा स्वराज ने जब अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शुभकामनाएं लेकर आई हैं तब ट्रंप ने कहा मैं भारत से प्यार करता हूं, मेरे मित्र मोदी को मेरा अभिवादन कीजिएगा।’ गौरतलब है संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र के उच्च स्तरीय सप्ताह के शुरू होने पर विदेश मंत्री विश्व मादक पदार्थ समस्या पर कार्रवाई के लिए वैश्विक आह्वान में शरीक हुईं।
No comments found. Be a first comment here!