ट्रंप को उम्मीदवारी के लिए ज़रूरी समर्थन मिला, राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनना अब तय

By Shobhna Jain | Posted on 27th May 2016 | VNI स्पेशल
altimg
वाशिंगटन 27 मई (वीएनआई) अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव के लिये डोनाल्ड ट्रम्प का रिपब्लिकन उम्मीदवार बनना अब लगभग तय है।अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव नवंबर में होगा जिसमें ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन से होने की संभावना है। डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से उम्मीदवारी हासिल करने के लिए पर्याप्त प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल कर दिया है. गुरुवार को नॉर्थ डकोटा में ट्रंप ने राज्य के उन 15 प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया जिनकी वजह से वो 'सबसे ऊपर पहुंच गए हैं'. गौरतलब है कि उम्मीदवारी हासिल करने के लिए 1237 प्रतिनिधियों की संख्या ज़रुरी है पर एक प्रमुख अमरीकी समाचार एजेंसी ने अनुमान जताया कि ट्रंप को 1,238 रिपब्लिकन प्रतिनिधियों का समर्थन मिल गया है जो उम्मीदवारी हासिल करने के लिए ज़रूरी प्रतिनिधियों से एक ज्यादा है. इससे पूर्व ट्रंप ने बुधवार को ही बिना किसी बड़े विरोध का सामना किए वॉशिंगटन राज्य का प्राइमरी चुनाव जीत लिया था। इसके बाद वह राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का नामांकन हासिल करने से महज एक कदम दूर थे। ्फिलहाल नॉर्थ-ईस्ट में उन्हें 118 में से 82 प्रतिनिधियों का समर्थन मिला है। हालांकि जुलाई में होने वाले रिपब्लिकन पार्टी के सम्मेलन में उम्मीदवार का फैसला होगा. करीब साल भर पहले राजनीति में कदम रखने वाले 69 साल के ट्रंप व्हाइट हाउस की दौड़ में अकेले रिपब्लिकन बचे हैं जिसमें शुरुआती दौर में 17 उम्मीदवार मैदान में थे, अगर ट्रंप को रिपब्लिकन उम्मीदवारी मिल जाती है तो उनका मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से अमरीका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन या बर्नी सैंडर्स में से किसी एक से होगा. इस बीच डेमोकेट्रिक पार्टी ने ट्रंप को अमेरिका का राष्ट्रपति बनने से रोकने के लिए ‘स्टॉप ट्रंप फंड’ शुरू करने का ऐलान किया। ट्रंप ने पिछले दिनों अपने विवादास्पद भाषणों के जरिए मीडिया की जमकर सुखिर्यां बटोरी जिनमें उन्होंने मैक्सिको वासियों को ‘बलात्कारी’ कहा, अमेरिका और मैक्सिको के बीच दीवार बनाने की बात कही , और मुस्लिम प्रवासियों पर अस्थायी प्रतिबंध लगाने तक का बयान दे डाला। दूसरी तरफ पी एम मोदी ने अपनी सरकार के 2 साल पूरे होने के मौके पर वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए इंटरव्यू में ट्रम्प की राष्ट्रपति पद के लिये उम्मीदवारी की दावेदारी के बारे में पूछने पर टिप्पणी से इनकार कर दिया था। उधर, डेमोक्रेटिक पार्टी से हिलेरी क्लिंटन को अभी नामांकन हासिल करना बाकी है। उन्हें वरमोंट के सीनेटर बर्नी की ओर से कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं पर हिलेरी क्लिंटन को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के लिए 2383 प्रतिनिधियों का समर्थन चाहिए और फिलहाल अपनी पार्टी की रेस में सबसे आगे होते हुए भी अभी तक उन्हे 1946 प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल है यानि अभी वे 2383 के मैजिक नंबर से पीछे हैं। बता दें कि ओबामा 2012 में दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गए थे और उनका कार्यकाल 2016 में खत्म हो रहा है। चुनावी प्रक्रिया नवंबर 2016 से शुरू होगी।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

आज का दिन :
Posted on 16th Feb 2018
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india