कोलोंबो, 15 सितम्बर, (वीएनआई) एशिया कप में खेले गए सुपर 4 के अंतिम मुक़ाबले में बांग्लादेश ने भारतीय टीम को 6 रनों के अंतर से मैच हरा दिया। टूर्नामेंट का फाइनल मुक़ाबला रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जायेगा।
जवाब में 266 रनो के लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारत की टीम 5 बदलाव के साथ मैदान में उतरी तो उसकी बल्लेबाज़ी शुरुआत से ही लड़खड़ाती नज़र आई और लगातार अंतराल पर विकेट गिरने से पूरी भारतीय टीम 49.5 ओवर में 259 पर सिमट गई। हालाँकि एक छोर से शुभमन गिल ने 133 गेंद में 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 121 रन की शतकीय पारी खेली। लेकिन उनके आलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा, अंत में अक्षर पटेल ने 34 गेंद में 42 रन की पारी खेल भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया था, लेकिन उनके आउट होते ही भारत की हार की कहानी लिख दी गई। बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर ने तीन विकेट, तंज़ीम और मेहँदी हसन ने दो-दो विकेट लिए ।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत बेहद ख़राब रही और लगातार अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे। एक समय लिटन दास शून्य और अनामुल हक के 4 रन पर आउट होने बाद बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट पर 59 रन हो गया। लेकिन कप्तान शाकिब अल हसन और तोहिद हृदोय ने पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। शाकिब अल हसन ने 80 रन बनाये। तोहिद हृदोय ने 54 रन और नसुम अहमद ने 54 रन बनाए। बांग्लादेश ने 8 विकेट पर 265 रन बनाए। भारत के लिए शार्दुल ने तीन विकेट और शमी ने दो विकेट लिए। इसके आलावा कृष्णा, पटेल और जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।
No comments found. Be a first comment here!