भोपाल, 13 दिसंबर, (वीएनआई) मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद राज्य में 13 साल तक मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट करते हुए कहा फिलहाल वह केंद्र की राजनीति नहीं करेंगे।
शिवराज ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, मैं केंद्र में नहीं जाऊंगा। मैं मध्य प्रदेश में जिऊंगा और मध्य प्रदेश में ही मरूंगा।' इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को इस्तीफा देने के बाद कहा था कि वह अब मुक्त हो गए हैं और अब वह चौकीदारी का काम करेंगे। इसी से भी स्पष्ट होता है कि शिवराज फिलहाल मध्य प्रदेश में ही केंद्रित रहना चाहते हैं। गौरतलब है एमपी में बीजेपी के चुनाव हारने के बाद यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि शिवराज अब केंद्र में जा सकते हैं। यह भी कहा जा रहा था कि शिवराज 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। मुख्यमंत्री बनने से पहले शिवराज कई बार लोकसभा के सांसद भी रह चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!