नई दिल्ली, 07 नवंबर, (वीएनआई) दिल्ली-एनसीआर में खतरनाक स्तर पहुंचे प्रदूषण के कारण आज भी दिल्लीवासियों को जहरीली हवा से ही दो-चार होना पड़ा है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 3-4 दिन में प्रदूषण में और कमी आएगी।
दिल्ली में चारों और केवल धुंध हावी है और लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, तो वहीं यमुना नदी में झागनुमा जहरीली सफेद रंग की लेयर दोबारा नजर आने लगी है। हालांकि हवाओं की गति बढ़ने से दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कमी आई है लेकिन अभी भी स्थिति गंभीर ही बनी हुई है। वहीं वायु गुणवत्ता की निगरानी एवं पूर्वानुमान लगाने वाली सरकारी एजेंसी 'सफर' के आंकड़ों के अनुसार बुधवार रात 8 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 217 रहा, जो 'खराब' श्रेणी में आता है हालांकि कई इलाकों में प्रदूषण स्तर 'औसत' श्रेणी में रहा।
No comments found. Be a first comment here!