नई दिल्ली, 21 मई (वीएनआई)| दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल जेडीएस नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री के लिए नामित एच.डी. कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। कुमारस्वामी 23 मई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
केजरीवाल के एक करीबी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस के संरक्षक एच.डी. देवगौड़ा ने केजरीवाल को आमंत्रित किया है। उन्होंने बताया कि इससे संबंधित कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!