नई दिल्ली, 06 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की देश में आई दूसरी लहर के कारण कई राज्यों में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच केरल सरकार ने आज राज्य में 8 मई सुबह 6 बजे से 16 मई तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है।
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा है कि केरल में 8 मई सुबह 6 बजे से 16 मई तक लॉकडाउन रहेगा। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केरल में एक दिन में 42, 000 कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। वहीं केरल में फिलहाल 25 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी रेट है।
गौरतलब है केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 41,953 नए मामले सामने आए हैं और 58 मौतें हुई हैं। वहीं कोरोना के कुछ सक्रीय मामले 3,75,658 हैं और अबतक कोरोना से 5,565 मौतें हो चुकी हैं। जबकि राज्य में 13,62,363 मरीज ठीक हो चुके हैं।