नई दिल्ली, 7 दिसम्बर (वीएनआई)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में शेयरिंग वाली कैब में यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गुरुवार को चिंता व्यक्त की।
केजरीवाल एक मीडिया रिपोर्ट का जवाब दे रहे थे जिसके अनुसार, 'सिटी टैक्सी स्कीम 2017' के अनुसार कैब शेयर करके यात्रा करने की इजाजत नहीं होगी क्योंकि कैब शेयरिंग किसी भी कानूनी ढांचे के तहत नहीं आता। शेयर्ड कैब में यात्रा करने का चलन इन दिनों काफी बढ़ गया है। इसके तहत कोई भी यात्री ऐप आधारित कैब सेवा की टैक्सी में किसी अन्य यात्री के साथ यात्रा कर सकता है।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, मैं मानता हूं कि राइड शेयरिंग एक अच्छा विचार है लेकिन हमारी चिंता महिलाओं की सुरक्षा को लेकर है। उन्होंने कहा कि अजनबियों के साथ कैब साझा करना महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!