वॉशिंगटन 1 मई (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर लगातार चीन पर हमलावर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कहा कि दुनिया भर में दहशत का कारण बना कोरोना वायरस चीन की लैब में ही बनाया गया था।
डोनाल्ड ट्रंप ने बीते बुधवार को वाइट हाउस के एक कार्यक्रम में कोरोना वायरस के संक्रमण से जुड़े एक सवाल पर उनसे पूछा गया कि क्या उनके पास कोई ऐसा सबूत है जो यह साबित कर सके कि कोरोना वुहान की वायरोलॉलजी लैब में बनाया गया था? ट्रंप ने कहा कि हां मेरे पास इसके सबूत हैं, लेकिन मैं इसके बारे में आपको बता नहीं सकता और मुझे इसकी इजाजत भी नहीं है। ट्रंप ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है और इसके सबूत हैं कि कोरोना वायरस को वुहान की जैविक प्रयोगशाला में डिवलप किया गया था, हालांकि उन्होंने इसके सबूतों को लेकर कोई भी जानकारी शेयर करने से इनकार कर दिया।
गौरतलब है कि दुनिया में कोरोना से सर्वाधित प्रभावित अमेरिका ने पहले भी चीन पर गंभीर आरोप लगाते हुए उस थ्योरी को गलत बताया था कि कोरोना का वायरस चीन के वाइल्डलाइफ मार्केट से निकला है। अमेरिका ने चीन पर आरोप लगाए थे कि कोरोना के वायरस को वुहान की लैब में डिवलप किया गया।
No comments found. Be a first comment here!