नई दिल्ली, 27 अगस्त, (वीएनआई) दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली के लोगों के पानी के बकाया बिल माफ करने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि आप सरकार पानी बिल का बकाया माफ कर रही है। जिन लोगों के घर में फंक्शनल मीटर हैं उन सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा। 30 नवंबर तक ये स्कीम जारी रहेगी। 31 मार्च 2019 तक के बिल बकाया माफ किए जाएंगे। केजरीवाल ने बताया है कि 13 लाख से ज्यादा लोग इस स्कीम से लाभान्वित होंगे।
गौरतलब है इस योजना में ए और बी कैटिगरी का 25 फीसदी बिल माफ होगा। सी कैटिगिरी का 50 प्रतिशत और ई, एफ, जी, एच कैटिगरी के लोगों के 100 प्रतिशत बिल माफ किए जाएंगे। केजरीवाल के अनुसर इससे 600 करोड़ की आमदनी होगी।
No comments found. Be a first comment here!