कोलकाता, 20 जुलाई (वीएनआई)| तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज गुजरात के उना में हुई दलितों की पिटाई की निंदा करते हुए केंद्र सरकार से दलितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
ममता बनर्जी ने कहा, उना में दलितों पर किया गया हमला सुनियोजित था। यह अस्वीकार्य है। मैं केंद्र सरकार से दलितों को पूरी सुरक्षा देने का आग्रह करती हूं। वहीं तृणमूल ने भी संसद में इस मामले को उठाया और इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की। गौरतलब है कि गुजरात के सौराष्ट्र में पिछले सप्ताह गौ संरक्षण कार्यकर्ताओं द्वारा चार दलित युवकों की सार्वजनिक पिटाई की गई थी।