रोम, 30 अक्टूबर, (वीएनआई) जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने अपने तीन दिवसीय दौरे इटली पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरे आज पोप फ्रांसिस से मुलाकात की है। वहीं इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत कर रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी और पोप फ्रांसिस की मुलाकात बेहद गर्मजोशी के साथ हुई है और करीब एक घंटे तक दोनों नेताओं के बीच बातचीत की गई है। प्रधानमंत्री मोदी और पोप फ्रांसिस ने जलवायु परिवर्तन से लड़ने और गरीबी को दूर करने जैसे कई वैश्विक मुद्दों पर गहराई से चर्चा की है और पृथ्वी को बेहतर बनाने के उद्येश्य से कई मुद्दों पर बात की है। वहीं बैठक के दौरान पीएम मोदी ने पोप फ्रांसिस को भारत आने का निमंत्रण दिया। वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और भारतीय विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि, पोप की भारत यात्रा इससे पहले साल 1999 में हुई थी और उस वक्त पोप जॉन पॉल द्वितीय ने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई में भारत का दौरा किया था।