नई दिल्ली, 12 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस लगातार बढ़ते संक्रमण से देश की राजधानी दिल्ली में 406 नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 7639 तक पहुँच गई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा दिल्ली में कोरोना संक्रमित मामलों की कुल संख्या 7639 हो गई है इसमें कल के 406 केस शामिल हैं। कल 383 लोग ठीक हो चुके हैं और कल 13 मौतें हुई हैं।अब तक कुल 2512 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक कोरोना से 86 लोग की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा दिल्ली में डबलिंग रेट अब 11 दिन है।डबलिंग रेट एक बार 3 या 4 दिन पर आ गया था लेकिन अब ये 11 दिन पर आ गया है। यदि डबलिंग रेट 18, 20 या 25 पर पहुंचती है तब हमारे लिए खुशी की बात होगी। वहीँ दिल्ली के मुख्यमंत्री ने 17 मई के बाद लोग क्या चाहते हैं, इस लेकर उनसे सुझाव मांगे हैं। ये सुझाव कल शाम 5 बजे तक 1031 नंबर, व्हॉट्सएप नंबर 8800007722 or ई-मेल delhicm।suggestions@gmail।com पर भेजे जा सकते हैं।
गौरतलब है स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के 70,756 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 46,008 एक्टिव केस हैं। 22454 लोग ठीक हो गए हैं और 2,293 लोगों की मौत हो गई है। वहीँ दुनियाभर में अब तक कोरोना से 40 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं तो वहीं 3 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है।
No comments found. Be a first comment here!